चोरी के आरोप में बच्चे को बेरहमी से पीटाई का वीडियो हुआ वायरल

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का वायरल वीडियो लोहागीर पंचायत का बताया जा रहा है। उक्त वीडियो में एक शक्स द्वारा बच्चे का पिटाई करते हुए वीडियो काफी तेजी से सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चे का सिर्फ यही कसूर था कि उसने लोहागीर पंचायत स्थित रूपम किराना स्टोर से ₹200 चुराया था। फिर क्या था, रूपम किराना दुकान के संचालक रंजीत कुमार (Ranjeet Kumar) ने उस मासूम को पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी। आश्चर्य तो तब हुआ जब उस मासूम गलती मानता रहा और दुकानदार उसे बेरहमी से पिटाई करता रहा।
देखना यह दिलचस्प होगा कि उजियारपुर पुलिस ऐसे निर्दयी दुकानदार के ऊपर क्या करवाई करती है या फिर हाथ पर हाथ रखकर तमाशा देखते रहेगी। कहा जाता है कि बच्चे तो अक्सर बचपना में गलती कर बैठते है। कुत्सित मानसिकता वाले इस दुकानदार ने उसे बचपना समझ कर भी माफ नहीं किया।

 389 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *