प्रहरी संवाददाता/कथारा/बोकारो। गोमिया प्रखंड (Gomiyan block) के बांध पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया मुरली देवी व पंचायत समिति सदस्य चंद्रदेव यादव (Panchayat samiti Member Chandradev yadav) के जीत पर ग्रामीणों ने बैंड बाजों के साथ बुधवार को विजय जुलूस निकाला।
जानकारी के अनुसार मुखिया मुरली देवी को 841 वोट प्राप्त हुए जब कि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ललिता देवी को 566 वोटों पर सिमट गई।
इस तरह मुखिया मुरली देवी ने 275 वोट (Vote) से विजई हुई। इस मौके पर मुखिया ने कहां की बांध पंचायत का सर्वांगीण विकास करना उनकी प्राथमिकता रहेगी, जिस उद्देश्य से जनता ने आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगी।
जनता के हर सुख दुख में हमारी सहभागिता होगी। वहीं पंचायत समिति सदस्य चंद्रदेव यादव ने जनता का आभार माना। इस मौके पर जगदीश यादव,मथुरा सिंह यादव, उमेश अग्रवाल सहित तमाम ग्रामीण पुरुष और महिला आदि उपस्थित थे।
353 total views, 2 views today