प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। सिंहभूम संसदीय सीट से मतगणना में इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी के जीत से किरीबुरू – मेघाहातुबुरु में कार्यकर्ता काफी उत्साहित एवं हर्षित दिख रहें है।
जानकारी के अनुसार झारखंड माइंस मजदूर यूनियन किरीबुरू मेघाहातुबुरु सह समाजसेवी महासचिव बीरसिंह मुण्डा एवं मुखिया ग्राम पंचायत मेघाहातुबुरु उत्तरी लिपी मुंडा ने वोटरों को जोबा मांझी के प्रति जबरदस्त मतदान के लिए साधुवाद दी है।
इस अवसर पर उपरोक्त समाजसेवी तथा मुखिया ने कहा कि चुनाव परिणाम से क्षेत्र के कांग्रेस और झामुमो के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक खुश हैं। बताया गया कि पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से मिले रुझान के अनुसार झारखंड में भी महागठबंधन की जीत हुई है।
सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी की जीत सुनिश्चित थी। इस अवसर पर जोबा मांझी समर्थकों द्वारा किरीबुरू में भव्य विजय जुलूस निकालकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी।
178 total views, 1 views today