एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। तीनों कृषि कानून समाप्त करने का ऐलान पर हर्ष व्यक्त करते हुए 20 नवंबर को अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले ने समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर एनएच (NH) स्थित पुल से जुलूस निकाल कर नारे लगाते हुए गांधी चौक पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया। यहां नौशाद तौहीदी, मुकेश कुमार गुप्ता, मो. एजाज, मनोज साह, राजदेव प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, सोनिया देवी, अनीता देवी, शंकर सिंह, जीतेंद्र सहनी, भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, समस्तीपुर जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार यदि पहले तीनों कृषि कानून को समाप्त कर देती तो करीब 8 सौ किसान को मौत की मुंह में समाने से बचाया जा सकता था।
खैर देर आए दुरूस्त आए के तर्ज पर देर से लिया गया फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने किसानों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने, किसानों के हमलावरों को गिरफ्तार करने, आंदोलन के दौरान तमाम मृत किसानों को शहीद का दर्जा एवं मुआवजा देने की मांग मोदी सरकार से की है।
210 total views, 1 views today