प्रहरी संवाददाता/मुंबई। नौसैनिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह (Vice Admiral Ajendra Bahadur Singh), एफओसी-इन-सी, पश्चिम ने त्रिशूल एन्क्लेव, वरुणपुरी, गोवा में भारतीय नौसेना के वरिष्ठ नौसैनिकों के लिए 245 नए घरों का उद्घघाटन किया। नवनिर्मित सात नए भवनों के चालू होने से गोवा में तैनात नौसेना के वरिष्ठ नौसैनिकों के लिए की-ऑन-अराइवल सक्षम हो जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनिर्मित इमारतों का नाम भारतीय नौसेना (Indian Navy) के उन बहादुरों के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने पिछले साल त्रिशूल पर्वतारोहण अभियान के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी।
उद्घघाटन के दौरान इन बहादुरों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया और उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नौसेना कल्याण संघ, पश्चिमी क्षेत्र, की अध्यक्ष और वाइस एडमिरल की पत्नी चारु सिंह ने इन इमारतों में रहने वाले 7 घर की चाबियां सौंपी।
210 total views, 1 views today