प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बगोदर बाजार स्थित दुर्गा शक्ति मंदिर प्रांगण में बीते 23 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद का 59 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री अमरीश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमरीश सिंह ने कहा की विहिप की स्थापना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सन 1964 को मुंबई के सांदीपनि आश्रम में सनातन संस्कृति के मान बिंदु और प्रतीकों की रक्षा व सनातन सेवा के उद्देश्य से की गई थी। इस आदेश का अनुपालन करते हुए विश्व हिंदू परिषद आगे बढ़ा।
उन्होंने कहा कि सन 1984 में विश्व हिंदू परिषद ने विदेशी आक्रांताओं के निशान को मिटाकर अपने खोए हुए गौरव श्रीराम मंदिर के निर्माण का कार्य अपने जिम्मे में लिया। तब से लेकर विश्व हिंदू परिषद विविध प्रकार के धार्मिक जागरण के माध्यम से सनातन समाज को एकजुट करने का कार्य करता रहा है।
जिसका परिणाम है कि आज हमने देश को एक कुशल नेतृत्व दिया और देश के भीतर कार्य करने वाली असामाजिक तत्वों को नकेल कसने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज देश का इतिहास तो बदल ही रहा है, साथ ही दुनिया के भीतर देश का मान बढ़ा है। हमने राम मंदिर का गौरव हासिल तो किया लेकिन देश की आजादी का दर्द आज भी हमारे दिल में है।
इसके लिए हमें इतना संगठित होना है कि कश्मीर मांगने वालों का हम जीना दूभर कर सके और आजादी के दर्द को मिटा कर भारत माता के कटे हुए अंगों को फिर से अखंड कर सके। उन्होंने उपस्थित रहिवासियों से विश्व हिंदू परिषद के विस्तार एवं संगठन से जुडने के लिए अपील की। साथ ही हिंदुओं को अपने दायित्व को समझने एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्ष लगाने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री विवेक भागवत ने की। मौके पर प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, विभाग मंत्री मनोज चंद्रवंशी, गौ रक्षा प्रमुख एवं गिरिडीह जिला पालक अजय वर्मा, विहिप जिला संरक्षक प्रदीप भगत, जिला अध्यक्ष राम किशोर शरण, आदि।
जिला प्रचार प्रसार प्रभारी धीरेंद्र कुमार सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप साहू, समय सिंह, अमित राज, कन्हैया कुमार, गोल्डन जयसवाल पटेल बजरंगी, जिच्छु साव, दीपक कुमार, शंभू पांडेय, डिंपल कुमारी आदि शामिल हए।
189 total views, 1 views today