प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड सीएचसी (CHC) द्वारा 3 दिसंबर को अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में आयोजित वैक्सिनेशन शिविर में मात्र 40 लोगों ने कोविड-19 का वैक्सिन लगाया। इसमें प्रथम डोज वाले 25 एवं दूसरा डोज वाले 15 लोग शामिल थे।
टिकाकरण टीम में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि 200 वेक्सिनेशन के लक्ष्य में मात्र 40 लोगों को टीका लगाया गया, जबकि 160 वेक्सिन बॉयल को सीएचसी पेटरवार को लौटाया गया। टीम में एएनएम रिंकू कुमारी के अलावा डाटा इंट्री ऑपरेटर बिनोद सोरेन, सहिया उषा देवी आदि सक्रिय रहीं।
173 total views, 3 views today