एक सौ किसानों के छह सौ मवेशियों को दी गई दवा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड Petarvar block) के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के बड़कीटांड, रंगेनीगोडा सहित कई मुहल्लों के किसानों के मवेशियों की अचानक हो रही मौत की सूचना पाकर पेटरवार प्रखंड पशु-चिकित्सालय के चिकित्सक दल ने प्रभावित गांव का दौरा किया। इस अवसर पर पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छह सौ मवेशियों को दवा दी गई।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड पशु-चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ धर्मरक्षित विद्यार्थी अपनी टीम के साथ बीते 5/6 मार्च को चलकरी दाक्षिणी एवं उत्तरी पंचायतों में शिविर लगाकर मवेशी मालिको को उचित परामर्श देते हुए उनके मवेशियों के लिये विभाग की ओर से दवा का वितरण किया। उन्होंने मृत मवेशियों के मालिक से गहनता से पूछताछ करके रोग के लक्षण की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि चलकरी दाक्षिणी पंचायत में 52 किसानों के करीब 365 एवं चलकरी उत्तरी पंचायत में 45 किसानों के 255 मवेशियों के लिये दवा वितरित किये गए। चिकित्सक विद्यार्थी के साथ पंचायत समन्वयक महेश्वर तुरी ने शिविर आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
374 total views, 1 views today