फिर लौटेगी स्कूलों में रौनक
मुश्ताक खान/मुंबई। आगामी 4 अक्टूबर से मुंबई के सभी स्कूलों के खुलने का रास्ता साफ हो गया है। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने अनुमति दे दी है।
इसे देखते हुए चर्म उद्योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध ठक्कर बप्पा कॉलोनी में स्थित वीईएस द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल (इंग्लिश मिडियम) को पूरी तरह वैक्सीनेट किया जा रहा है।
सोमवार से शुरू होने वाले इस वर्ष के शिक्षा सत्र में राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार शिक्षकों को भी सरकारी फरमानों के अनुकूल ही स्कूल में आना है। यह जानकारी स्कूल प्रबंधन के सुपरवाईजर सुशील राजेंद्र सिंह ने दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोविड – 19 के मद्दे नजर शनिवार से पठन -पाठन के लिए प्रबंधन द्वारा स्कूल कि इमारत सहित सभी क्लास रूम व दरवाजे, खिड़कियों को भी वैक्सीनेट किया जा रहा है। ताकि राज्य सरकार की गाइड लाईन में कोई कोताही न रह जाए। क्योंकि लंबे समय बाद फिर से स्कूलों में लौटेगी रौनक,
नियमों को मानने वाले छात्रों को ही मिलेगा प्रवेश
सुपरवाईजर सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि घनी आबादी वाले ठक्कर बप्पा कालोनी से आने वाले सभी छात्रों के दो डोज़ पूरे हुए हैं या नहीं।
इसके अलावा यह भी जांच किया जाएगा कि दो सत्रों में होने वाली शिक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के पास दोनों डोज़ या आरटीपीसीआर का प्रमाण पत्र है या नहीं। विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ठक्कर बप्पा का यह स्कूल 8 वीं से 10 तक के छात्रों के लिए खुलने वाला है।
राज्य सरकार द्वारा जारी सभी नियम शिक्षकों पर भी लागू होगा। फिलहाल स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल (इंग्लिश मिडियम) को दो शिफ्टों में चलाया जाएगा।
चूंकि लंबे समय से लॉक डाउन के दौरान सिर्फ ऑन लाईन ही शिक्षा दी जा रही थी। सिंह ने बताया की लंबे समय से बंद स्कूलों में फिर से बहार आ जायेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की है की लॉक डाउन के बाद यह पहला अवसर होगा। इस बार जो छात्र मुंबई में हैं वो सभी आएंगे।
250 total views, 1 views today