प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। कांग्रेसी नेता सरदार कुलदीप सिंह उर्फ़ लक्की सिंह ने बताया कि बेरमो विधायक जरीडीह बाजार में व्याप्त पानी की समस्या के निदान के प्रति काफी चिंतित है। बहुत जल्द दोनों योजना जरीडीह के दोनों पंचायत में धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह (Bermo MLA Kumar Jaimangal Singh) के निर्देश पर पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता बोकारो जिला (Bokaro district) के समन्वयक और बेरमो प्रखंड के समन्वयक द्वारा 24 फरवरी को जरीडीह पूर्वी एवं जरीडीह पश्चिम पंचायत के पानी की समस्या के निदान के लिए दामोदर नदी धार पर इंटक वेल निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया गया।
इसके अलावा मेघा जलापूर्ति की पाइप लाइन को दोनो पंचायत को जोडा जाय उसका भी निरीक्षण किया गया। कांग्रेसी नेता लक्की सिंह ने बताया की बेरमो विधायक जरीडीह बाजार में व्याप्त पानी की समस्या के निदान के प्रति काफी चिंतित है।
उन्होंने कहा कि विधायक के द्वारा किये जा रहे प्रयास से बहुत जल्द जरीडीह बाजार के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगा। मौके पर स्थानीय रहिवासी बबलू भगत, ओम प्रकाश साव, गोपाल रविदास, दिलीप सोनी, बालदेव रविदास, बोधराम महतो के अलावा गांव के कई गणमान्य मौजूद थे।
262 total views, 1 views today