श्रमिक नेता ने अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक को प्रेषित किया पत्र
एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। सीसीएल (CCL) में कार्यरत मृत श्रमिक के आश्रित को धारा 9:3:0 के तहत अनुकंपा के आधार पर नौकरी का मामला हो या 9:5:0 के तहत मॉनेटरी कंपनसेशन देने का मामला।
जहां उम्र को लेकर गतिरोध हो तो ऐसे मामले में गांधीनगर हॉस्पिटल (Gandhi nagar Hospital) में बोर्ड गठित कर उम्र सत्यापन प्रधान के तहत होता है। आश्चर्य कि लगभग दो माह से रेडियोलॉजिस्ट विभाग के डॉक्टर नहीं रहने के कारण उम्र का सत्यापन बोर्ड के माध्यम से नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण लगभग दर्जनों मामले लंबित पड़े हैं।
उक्त बातें इंटक से संबंध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह ने 11 अगस्त को कही।
उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में मृत श्रमिकों के आश्रितों में संशय की स्थिति बनी हुई है। खासकर आश्रितों के जीविका चलाने का भी समस्या उत्पन्न हो रहा है।
श्रमिक नेता सिंह ने कहा कि इस संबंध में सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक को प्रेषित पत्र के माध्यम से उक्त मामले का निपटारा अति शीघ्र किए जाने का आग्रह किया गया है। साथ ही पत्र की प्रतिलिपि सीसीएल के निर्देशक कार्मिक को प्रेषित है।
सिंह ने कहा कि पत्र की प्रतिलिपि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) को देते हुए हस्तक्षेप करने का आग्रह कर पीड़ित परिवार को अतिशीघ्र न्याय दिए जाने की मांग की गयी है।
276 total views, 1 views today