आगामी 30 अप्रैल तक शस्त्रों का सत्यापन कराएं अनुज्ञप्तिधारी
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भयमुक्त व शान्तिपूर्ण माहौल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने को लेकर बोकारो जिला प्रशासन (Bokaro District Administration) सभी जरूरी कदम उठा रही है। इसे लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पंचायत निर्वाचन को लेकर शस्त्रों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया है। यह कार्य सभी थानों में 30 अप्रैल तक जारी है।
उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने अनुज्ञप्तिधारियों से अपील किया है कि वह अपने संबंधित थानों में ससमय पहुंच कर शस्त्रों का सत्यापन अनिवार्य रूप से करा लें। इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो।
उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि तक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों के लाइसेंस रद्द करने की दिशा में नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। शस्त्रों का भौतिक सत्यापन जिला के हद में गोमियां, आइईएल व महुवाटांड थाने में बीडीओ गोमियां करेंगे।
पेटरवार थाने में बीडीओ पेटरवार (BDO Peterwar), जरीडीह थाने में बीडीओ जरीडीह, बेरमो एवं दुग्दा थाने में बीडीओ बेरमो एवं कसमार व चंद्रपुरा थाना में क्रमशः बीडीओ कसमार व बीडीओ चंद्रपुरा बतौर दंडाधिकारी सत्यापन/निरीक्षण का कार्य कर रहें है।
उल्लेखनीय हो कि, जिला प्रशासन द्वारा सभी थानों पर 30 अप्रैल तक पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए तिथि निर्धारित की गई है। सभी थानों पर शस्त्रों के सत्यापन के लिए संबंधित बीडीओ/सीओ को दंडाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
413 total views, 1 views today