बिना दुरुस्त कागजात के सड़क पर वाहन न चलाएं-डीटीओ
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। परिवहन आयुक्त एवं बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) के निर्देश पर 26 फरवरी को जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार एवं मोटरयान निरीक्षक के नेतृत्व में नया मोड़ बस स्टैंड में वाहन जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान सभी बसो के मूल कागजातों जैसे- टैक्स, फिटमेंट, परमिट, पॉल्युशन, इंश्योरेंस, काउंटर सिग्नेचर, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस एवं रूट परमिट की मूल कागजातो की जांच की गयी।
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के बाद विशेष रूप से ऐसे वाहन के साथ भारी वाहनों की विशेष रूप से जांच की जा रही है, जो अन्य राज्य एवं झारखंड राज्य से निबंधित कई बसों द्वारा बिना कागजातों को दुरुस्त किए परिचालन किया जा रहा है।
उन्होंने वाहन संचालको से कहा कि अपने-अपने वाहनों के सभी कागजात को दुरुस्त कर लें। साथ ही जिनके पास डीएल न हो वह वाहन न चलाएं। क्योंकि, ऐसे ड्राइविंग करने वालों के कारण भी सड़क हादसा होता है।
ऐसे लोग अपने साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालते हैं। उन्होंने कहा कि बिना सही पेपर के वाहन चलाने वालों के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाया जाता रहेगा। जांच के दौरान जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी गोविंद सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
228 total views, 1 views today