ए. के. जयसवाल/पेटरवार (बोकारो)। कार्तिक मास सह गुरु-पूर्णिमा के अवसर पर 27 नवंबर को जगह जगह वैदिक हवन-यज्ञ व् अनुष्ठान किया गया। इस अवसर पर विहंगम योग संत समाज के तत्वावधान में बेरमो कोयलांचल के सेंट्रल कॉलोनी मकोली में गुरुभाई विनोद सिंह के आवास पर वैदिक हवन-यज्ञ विधिवत संपन्न किए गये।
इस अवसर पर सर्वप्रथम विहंगम योग के प्रणेता सदगुरु सदाफल देवजी महराज सहित प्रथम एवं द्वितीय परंपरा सदगुरुओं के चित्र पर क्रमवार माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर गुरु वंदना एवं स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। यहां ब्रह्म विद्या व ज्ञान-विज्ञान पर विशेष चर्चाएं की गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बेरमो कोयलांचल विहंगम योग संत समाज के संयोजक आनंद केसरी, बोकारो जिला संत समाज के प्रधान संयोजक नीलकंठ रविदास, कोयलांचल सह संयोजक प्यारे लाल यादव, उपदेष्टा प्रचारक शिवचंद यादव, झूंसी प्रयागराज से आए पुरोहित विनोद कुमार, बहन मालती देवी सहित अन्य कई गुरु भाई, गुरु बहन उपस्थित रहे।
एक अन्य समाचार के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में घरवाटांड़ में भी गुरू भाई उमेश यादव की अगुवाई में हवन अनुष्ठान संपन्न किये गये। यहां उपदेष्ठा जानकी प्रसाद यादव, रामलखन यादव, रामेश्वर यादव सहित कई शिष्य एवं शिष्या उपस्थित थे।
266 total views, 1 views today