वीसी कर पुलिस महानिदेशक ने लिया राज्य की स्थिति का जायजा

 एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। पुलिस मुख्यालय, राँची स्थित सभागार में 20 जनवरी की दोपहर तीन बजे राज्य के पुलिस महानिदेशक एम वी राव (State director general of police MV Rav) की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक एवं सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। वीसी में अवैध नशीले पदार्थ एवं शराब, अवैध हथियार के विरूद्ध, अपराधियों के सत्यापन, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी तथा साईबर अपराधियों के विरूद्ध दिये गये निर्देशों के अनुपालन हेतु चलाये गये विशेष अभियानों के फलाफल की समीक्षा की गयी।
वीसी में पुलिस महानिदेशक राव ने राज्य के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनता के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने, थानों एवं पिकेटों में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिये गये साप्ताहिक अवकाश को क्रियान्वित करने में आ रही बाधाओं या परेशानियों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वीसी के माध्यम से डीजीपी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। बैठक में अजय कुमार सिंह मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, अनिल पाल्टा अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग, प्रशांत सिंह अपर पुलिस महानिदेशक रेल, मुरारी लाल मीणा अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा, नवीन कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक अभियान, सुमन गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन, प्रिया दूबे पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, साकेत कुमार सिंह पुलिस महानिरीक्षक अभियान, अखिलेश कुमार झा पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार, ए. विजयालक्ष्मी, पुलिस उप-महानिरीक्षक कार्मिक, झारखंड,पुलिस उप-महानिरीक्षक रेल, एवं अनूप बिरथरे पुलिस उप-महानिरीक्षक बजट ने भाग लिया। उक्त जानकारी राज्य पुलिस मुख्यालय मीडिया सेल ने दी।

 271 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *