तिलकामांझी वीसी ने दिया इस्तीफा, इस्तीफा मंजूरी के बाद हनुमान प्रसाद पांडेय को अगले आदेश तक तिलका मांझी यूनिवर्सिटी वीसी का अतिरिक्त पद
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। भीम राव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर की सकारात्मक सक्रियता इन दिनों बढ़ती देखी जा रही है। लगातार कई ऐसे निर्णयों पर मुहर लगी है, जिससे इसकी चर्चा है।
एक नया निर्णय जो बिहार विश्वविद्यालय परिवार के लिए काफी खुशी दायक है। प्रोफेसर (Professor) हनुमान प्रसाद पांडेय जो वर्तमान में बिहार विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर हैं, उन्हें एक और नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मालूम हो कि राज्य के भागलपुर में तिलका मांझी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. नीलिमा गुप्ता का इस्तीफा मंजूर हो गया है। राजभवन से जारी इस आशय के आधिकारिक पत्र में इसका जिक्र करते हुए धारा 13(2) बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 का हवाला देते हुए प्रो. पांडेय की नई जवाबदेही की बात कही गई है।
अब प्रो. पांडेय अगले आदेश तक दोनों विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर पदों की जिम्मेदारी निभाएंगे। इधर नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के अनुसार राज्य में शिक्षा की रफ्तार और तेज होने से हाल के इन फैसलों से मदद मिलेगी।
यूनिवर्सिटी (University) के सहायक रजिस्ट्रार ने बताया कि बिहार विश्वविद्यालय के वीसी पांडेय को मिली इस दोहरी जिम्मेदारी से सकारात्मक पक्षों को उभरने में काफी मदद मिल सकती है।
विदित हो कि नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का एक दो सदस्यीय डेलीगेट हाल ही में वैशाली जिले के हद में दयालपुर स्थित ब्रजमोहन दास कॉलेज का दौरा किया था।
मकसद था पीजी की पढ़ाई कॉलेज में शुरू कराया जा सके। देहाती क्षेत्र के अध्यनर्थियों में इस आशय की सूचना फैलने से काफी खुशी देखा जा रहा है। वहीं सभी संबंधित शिक्षाविदों ने प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय को दोहरी जिम्मेवारी को लेकर हर्ष वयक्त किया है और बेहतर शैक्षिक नीतियों की इनके कार्यकाल में शुभकामनाएं भी दी है।
149 total views, 1 views today