एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेवा भारती के वात्सल्य दुग्ध योजना के अन्तर्गत सेवा बास्तयों के बच्चों के बीच संध्या पौष्टिक आहार के रूप में दुध, फल, विस्कुट, मिष्ठान्न आदि का वितरण किया जाता है। इसी क्रम में बीते 14 अप्रैल की संध्या बोकारो महानगर के रानी पोखर ग्राम में पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम (Program) अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो के अवकाश प्राप्त प्रबंधक के. बासुदेवन नम्बूदरीपाद एवं उनकी धर्मपत्नी अय्यप्पा पब्लिक स्कूल प्राइमरी सेक्शन प्रभारी सुमंगला के वैवाहिक दाम्पत्य जीवन के तीसवें वर्ष के शुभ अवसर पर सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घघाटन बासुदेवन, सुमंगला, सेवा भारती सचिव राम वचन सिंह, शिक्षा आयाम प्रमुख जयनन्दन तिवारी एवं स्वावलम्बन प्रमुख मीना देवी द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।
यहां बाल संस्कार केन्द्रों के बच्चों, शिक्षिकाओं, निरीक्षिकाओं, आयाम प्रमुखों एवं अन्य कार्यकर्त्ताओं द्वारा गायत्री मंत्र एवं सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया।
सचिव राम वचन सिंह ने आगंतुक अतिथियों एवं कार्यकर्त्ताओं का अभिनन्दन एवं स्वागत करते हुए सेवा भारती द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो का विस्तृत व्योरा प्रस्तुत किया। आये दोनों दम्पतियों के सुखमय एवं मंगलमय दाम्पत्य जीवन की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बच्चों को दूध, बिस्कुट, चॉकलेट, कॉपी, पेन्सिल, रबर, कटोरी प्रदान किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि बासुदेवन ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा बस्तियों में रहने वाले लोगों को समाज के मुख्यधारा में लाने का सेवा भारती का प्रयास सराहनीय एवं उत्तम कार्य है।
हम सभी जितना संभव होगा सहयोग करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन जयनन्दन तिवारी द्वारा किया गया। समापन सामुहिक गीत एवं कल्याण मंत्र से किया गया।
241 total views, 1 views today