प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि 18 मई को पेटरवार प्रखंड के हद में कई पंचायत की सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु के लिए वट-सावित्री व्रत धारण की एवं वट बृक्ष के नीचे पुरोहितों के सानिध्य में पूजा अर्चना की। इसी के साथ सुहागिनों द्वारा पति के दीर्घायु के लिए वट-सावित्री व्रत आरंभ हो गया।
जानकारी के अनुसार वट सावित्री पर्व को लेकर 18 मई को राजाटांड़ स्थित पुराने बरगद वृक्ष के तले आचार्य बबलू पांडेय ने गांव के पच्चास से अधिक व्रतधारी सुहागिनों को क्रमवार कथा प्रवचन कर पूजा करायी।
सुहागिनों ने इस अवसर पर नए परिधान एवं श्रृंगार कर पूजा स्थल पर पहुंची और पूजन सामग्री फल, फूल, बांस से निर्मित पंखा आदि सामग्रियां पुरोहित को दान किए। जानकारी के अनुसार अधिकांश महिलाएं दूसरे दिन 19 मई को अमावश्या के दिन इस व्रत को करेंगी।
117 total views, 1 views today