गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में वासन्तिक नवरात्रि अनुष्ठान सम्पन्न

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में बीते 10 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि अनुष्ठान क़ी पूर्णाहुति का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी गायत्री परिवार गोमिया प्रखंड (Gomiyan block) के समन्वयक पंचदेव प्रसाद यादव ने दी।

यादव ने बताया कि आज के इस नवरात्रि पूर्णाहुति कार्यक्रम (Program) में कथारा के ग्रामीण, ग्रामीण क्षेत्र के महिला, पुरुष, बच्चे एवं गायत्री परिवार के साधकों ने आत्म कल्याण, परिवार कल्याण, समाज कल्याण के लिए आहुतियाँ समर्पित किए।

आहुतियाँ सम्पन्न करने के बाद व्रत करने वाले साधकों ने देव कन्याओं का पूजन किया। पूजन करने के बाद सभी भक्त जनों ने सामूहिक महाभोग प्रसाद को ग्रहण किया। यादव के अनुसार उक्त अनुष्ठान की खास बात यह कि सारे कार्यक्रम महिला आचार्यो ने सम्पन्न करवायी।

उन्होंने बताया कि आचार्य क़ी भूमिका में पुष्पा सिंह, रीना सिन्हा, शिला देवी, शारदा देवी, सुनीता चौहान, पुष्पा वर्णवाल, बेबी सिंह, रेखा वर्णवाल, वंदना सिन्हा, स्वेता सिन्हा एवं उनके सहयोगियों ने सम्पन्न किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार के हनुमान दयाल सिंह, चन्द्रभूषण प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, जय प्रकाश विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, हरि प्रसाद, अर्जुन वर्णवाल, पी एन चौधरी, सतीश वर्णवाल, भोला नाथ घोषाल, लालबाबू सिंह एवं महाभोग बनाने में जितेंद्र चौहान, शंभू वर्णवाल, झरी वर्णवाल, विनय राम, आदि।

बलिराम चौहान, अवधेश कुमार, सीता राम, सुरेंद्र प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा। अनुष्ठान में कथारा क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक मुख्य अतिथि सुमन कुमार सपरिवार सहित पूर्व प्रधानाध्यापक सहदेव प्रसाद यादव, हरपाल सिंह, नंदू यादव विशिष्ट गणमान्य नागरिक के रूप शामिल हुए।

 231 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *