गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला का 51वां स्थापना दिवस पुरे जिले में मनाया गया। इसअवसर पर 12 अक्टूबर जागरूकता अभियान के तहत जिला मुख्यालय हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम से मध्य विद्यालय हाजीपुर तक प्रभात फेरी निकाला गया। प्रभात फेरी में उक्त विद्यालय की सैकड़ो छात्राओं ने भाग लिया।
ज्ञातव्य हो कि 12 अक्टूबर 1972 को वैशाली जिला अस्तित्व में आया। आज वैशाली जिला अपने स्थापना का 51वां वर्षगांठ मना रहा है।
आज जिला प्रशासन वैशाली द्वारा 51वां वैशाली जिला स्थापना दिवस समारोह जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। जिसमे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घघाटन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सौजन्य से 11 दिव्यांगजन को बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। साथ ही वैशाली जिला में 37 नए पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया। जबकि जिला मुख्यालय में उत्कृष्ट रंगोली बनाकर जिलावासियों को शुभकामनायें दी गयी।
227 total views, 1 views today