एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के जूनियर और सीनियर विंग में 25 जून को विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के सौजन्य से आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता पखवाड़ा से संबंधित कक्षा छठी से आठवीं के छात्र छात्राओं के बीच स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता, कक्षा दशम से बारहवीं तक के बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं कक्षा चतुर्थ और पंचम के बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में व्यक्तिगत साफ सफाई से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
जानकारी के अनुसार आयोजित प्रतियोगिता में डीएवी कथारा के 250 बच्चों ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को सीसीएल प्रबंधन द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा। सीसीए कोऑर्डिनेटर बी के दसौंधी ने बताया कि बीते 16 जून से 30 जून तक विद्यालय में स्वछता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन के साथ साथ विद्यालय परिसर की साफ सफाई की जाएगी।
106 total views, 1 views today