एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-गोमियां मुख्य मार्ग पर गायत्री कॉलोनी के समीप डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा जूनियर विंग में 10 नवंबर को बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उक्त कार्यक्रम बाल दिवस एवं दीपावली के अवसर पर आयोजित किए गए।
जानकारी के अनुसार डीएवी जूनियर विंग प्रार्थना स्थल पर प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के उपरांत आयोजित प्रतियोगिता में दीया थाली सजावट, रंगोली मेकिंग, टॉफी दौड़, बैलून दौड़, जूता पहन दौड़, बोरा दौड़, बाधा दौड़ तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता चाचा नेहरू पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर आधारित था। जिसमें प्रतिभागी बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय भी बच्चों को ऊर्जावान कर रहे थे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य राय ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे आगे चलकर देश के सम्मान को बढ़ाने मे अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए तैयार हो रहे हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में जूनियर विंग की प्रभारी सुजला कुमार, शिक्षिका ज्योति कुमारी, रिया सरकार, ज्योति प्रिया, रुचि कुमारी, अंजना शाह, रंजीता सिंह, रश्मि, पूजा सिंह, गुंजन कुमारी, स्वाति, कोमल उपाध्याय, ममता नाग, वरीय शिक्षक भोलानाथ मुखर्जी, संगीत पाठक, राहुल कुमार सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
143 total views, 1 views today