फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के मानगो पंचायत के हद में बिहारी लाल एंड संस दुकान में 15 जनवरी को ग्रामीणों व राजमिस्त्री के साथ एशियन पेंट, डालमिया सीमेंट एवं श्याम स्टील के साथ संयुक्त बैठक आयोजित किया गया। जिसमें तीनों कंपनियों ने अपने सामानों की गुणवत्ताओं की जानकारी दी।
बैठक में कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि आज की तकनीकी समय में अपने मकान को मजबूत बनाने के लिए एक अच्छा क्वालिटी का होना जरूरी है। बिहारी लाल स्टील के मालिक ईश्वर दयाल महतो (Ishwar dayal mahato) ने कहा कि आज के दिन में ग्रामीण अगर इन कंपनियों के सामानों से मकान बनाते हैं तो भूकंप और वर्षा में किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचेगी। अपने घरों के बचाव के लिए इन सभी कंपनियों के उत्पाद का उपयोग करें ताकि जो मकान बने सौ साल तक टिकाऊ हो सके। उन्होंने कहा कि वे जो कंपनी उत्पादों के बारे में जानकारी दे रहे हैं उसे भारतीय इंजीनियरों द्वारा जांच कर फैक्ट्री में तैयार किया जाता है। आज ग्रामीण व राजमिस्त्री इन कंपनियों के उत्पाद का प्रयोग कर रहे हैं सभी ने सही समझ कर ही इन कंपनियों के उत्पाद को लगाने के लिए की आज बैठक में शामिल हुए हैं। इस मौके पर डीएसओ अजय कुमार, मार्केटिंग ऑफिसर डालमिया सीमेंट के टेक्निकल हेड अनिल कुमार, सूरज कुमार महतो, जानकी साव, मनोज कुमार निषाद, नकुल केवट, आर के तिवारी के साथ सैकड़ों रहिवासी बैठक में शामिल थे।
487 total views, 1 views today