सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में बड़ाजामदा स्थित वेल्डन फ्यूचर एकेडमी स्कूल की 24-25 वार्षिक परीक्षा में वंशिका साहू ने 98.49 प्रतिशत अंक लाकर अपने क्लास यूकेजी में द्वितीय टॉपर बनी।
वंशिका के माता-पिता ने वंशिका को मुंह मीठा कराते हुए कहा कि इसी तरह अपने लाइफ में यह आगे बढ़ते रहे। पिता सोना साहू ने कहा कि क्लास में सेकंड टॉपर आने से परिवार में खुशी का माहौल है। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक दास ने अपने हाथों से सभी स्कूल टॉपर एवं क्लास टॉपर को मेडल और ट्रॉफी के साथ मार्कशीट देकर सम्मानित किया।
वेल्डन फ्यूचर एकेडमी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत करने में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका कठोर परिश्रम और मेहनत के साथ छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। बच्चे अच्छे रिजल्ट कर रहे हैं। इसी में बेहतरीन रिजल्ट करने में वंशिका भी है।
वे आशा करते है कि वह अपने लाइफ में इसी तरह आगे बढ़ते रहे और अपने साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहे। वंशिका की क्लास टीचर चंदा ने भी उसकी बेहतरीन रिजल्ट को देखते हुए प्रशंसा की और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वंशिका इसी तरह अपने लाइफ में आगे बढ़ते रहे। हमारे स्कूल के साथ-साथ अपने शहर का भी नाम रोशन करें।
55 total views, 55 views today