नए लोगों को जोड़कर एसोसिएशन को अधिक मजबूत बनाया जाएगा-नागेन्द्र
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल में भी पहली जनवरी को नववर्ष का जश्न मनाया गया। यहां रहिवासियों द्वारा नव वर्ष का स्वागत कड़ाके की ठंड में मनाई गई।
हालांकि नए साल के आगाज से पहले मौसम का मिजाज बदला-बदला देखा गया। इस दौरान लोगों की पहली पसंद लिट्टी-चोखा बनी। बेरमो कोयलांचल के सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के हायरिंग वेहिकल एसोसिएशन के द्वारा इस अवसर पर वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लिट्टी-चोखा की पार्टी दी गई।
मौके पर एसोसिएशन (Association) के अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि लिट्टी-चोखा का संबंध त्रेता युग से है। इस अवसर पर उपस्थित एसोसिएशन के सदस्यों ने लजीज व्यंजन लिट्टी-चोखा का आनंद लिया। यहां एसोसिएशन की मजबूती के लिए आवश्यक रणनीति बनाई गई।
अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि एसोसिएशन में नये लोगों को जोड़कर इसे और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। कार्यक्रम (Program) की अध्यक्षता ओम शंकर सिंह और संचालन प्रशांत सिंह ने किया।
मौके पर संयोजक जवाहर लाल यादव, सुनील श्रीवास्तव, सुधीर साह, अजय सिंह, नेता अशोक सिंह, विक्रांत शर्मा, संजीव सिंह, अमित वर्मा, विवेकानंद चतुर्वेदी, सुदामा यादव, मुकेश सिंह, बिंदा यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
216 total views, 1 views today