मोदी केयर द्वारा तेनुघाट में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। नेटवर्किंग कंपनी मोदी केयर द्वारा वन भोज सह मिलन कार्यक्रम 5 जनवरी को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में मनाया गया।

मालूम हो कि पर्यटन स्थल तेनुघाट डैम के आस पास सैलानियों का पूरा भीड़ पिकनीक मनाते हुए नजर आ रहा था। वहीं मोदी केयर के सदस्यों द्वारा भी इसका आनंद लेते हुए दिखाई दिए।

इस दौरान मोदी केयर के सदस्यों की एक बैठक को संबोधित करते हुए रिथि विश्वनाथन ने बताया कि जब उन्होंने मोदी केयर ज्वाइन किया था उस समय सभी उनसे पूछते थे कि मोदी केयर क्या है। धीरे-धीरे आम व् खासजन इससे जुड़ते गए और आज मोदी केयर अपना एक पहचान बना चुका है।

उन्होंने कहा कि आज मोदी केयर किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज यहां पर रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, कोडरमा, टाटा और जाने कहां-कहां से सैकड़ों की संख्या में गणमान्य पहुंचे हैं। यह दर्शाता है कि मोदी केयर आज किस ऊंचाई पर पहुंचा है। इसे ऊंचाई तक पहुंचाने में आप सभी का पूरा सहयोग मिला है। बिना आपके सहयोग से मोदी केयर इतना सफलता नहीं पाता।

रिथि विश्वनाथन ने कहा कि हमारे यहां जो भी सामान उपलब्ध है वह पूरी तरह से ब्रांडेड है। इसलिए मोदी केयर को चाहने वाले इसे छोड़कर कभी और कहीं नहीं जाते है। आज आमजन मोदी केयर से जुड़ने के लिए तैयार रहते हैं। यह हम सभी के मेहनत का परिणाम है। उम्मीद है आगे भी हम इसी तरह इसका नाम हर घर में पहुंचाने में सफलता पाएंगे। इस दौरान कुर्सी रेस, क्विज प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके विजेता प्रत्याशी को सम्मानित किया गया।

मौके पर सीमा देवी, रवि कांत, आनंद कुमार, शशि कांत, निर्मला देवी, दीपक कुमार, कौशल्या देवी, रमेंद्र कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, वेंकट हरि विश्वनाथन, मिकी विश्वनाथन, गोपाल जी विश्वनाथन, बीरेंद्र प्रसाद, उमेश प्रसाद, योगेश नंदन प्रसाद, शालिनी सिन्हा, ममता कटरियार, सुजाता प्रसाद, विभा सिन्हा, अनीता सिन्हा, जया विश्वनाथन, संकु कुमार, आर्या अरुण, बिन्नी कुमारी, लाल बाबू सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे।

 83 total views,  6 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *