ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह का तेनुघाट स्थित डैम के समीप 24 दिसंबर को इंडिया गठबंधन का कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया। यहां सभी कार्यकर्ताओं ने फूल माला और बुके देकर विधायक को सम्मानित किया।
उपस्थित समारोह में विधायक अनुप सिंह ने कहा कि वे अपने पिता स्वर्गीय राजेंद्र बाबू की कसम खा कर कहता हूं कि इस बार जनता जनार्दन ने जो प्यार और विश्वास दिया है पूरे जीवन में कभी नहीं भूलूंगा। उन्होंने कहा कि आपने न सिर्फ मुझपर बल्कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी विश्वास जताया। हम सभी आपको यह भरोसा दिलाते हैं कि आपका भरोसा टूटने नहीं दूंगा और आपके हर विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
उन्होंने कहा कि आप सबों ने पूर्ण विश्वास के साथ अपना काम किया और लगभग तीस हजार के अंतर मतों से जीत दिलाया है। अब कार्य करने की बारी हमारी है। कहा कि पिछले कार्यकाल में लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ की लागत से पेटरवार प्रखंड में विकास का कार्य किया था।
इस बार एक हजार पांच सौ करोड़ की योजनाओं को पेटरवार प्रखंड के धरातल पर उतरूंगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ जागरूक रहे और समय समय पर हमारे कार्यकता तथा हमारे घर पर आकर योजना बताए, धरातल पर उतारने का कार्य हमारी होगी।उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक वर्ष इंडिया गठबंधन परिवार का वन भोज तेनुघाट में होगा। वन भोज सह मिलन समारोह में पेटरवार प्रखंड के इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर तेनुघाट अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारी महासचिव वकील प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन, सहायक सचिव प्रशासन शंकर ठाकुर, सहायक सचिव पुस्तकालय राकेश कुमार, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, डी एन तिवारी, प्रह्लाद महतो, निरंजन महतो आदि ने भी वनभोज सह मिलन समारोह में विधायक सिंह से मुलाकात की और बधाई दी। साथ ही बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने में सहयोग की मांग की। विधायक सिंह ने बताया कि इस बार हर हाल में बेरमो जिला बनेगा। कहा कि पहली बैठक में मेरी ओर से पहली मांग बेरमो को जिला बनाने का ही रहेगा।
107 total views, 2 views today