ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। अधिवक्ता संघ के सदस्यों के द्वारा 10 जनवरी को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट डैम के किनारे दामोदर नदी के पास वन भोज सह मिलन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ तेनुघाट के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा कि पिछले चार दिन से न्यायालय शुल्क में वृध्दि को लेकर अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखे हैं। उन्होंने कहा कि बार काउंसिल के निर्णय को मानने को तैयार है तेनुघाट अधिवक्ता संघ के तमाम सदस्य। आज यहां पर उपस्थित अधिवक्ता एक दूसरे से मिल कर अपने रिश्तों को और मजबुत कर रहे हैं।
संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि आज हम सभी एक साथ यहां बैठकर मिलन कार्यक्रम कर रहे हैं। इसमें आप सभी की सहभागिता बहुत ही अच्छा लगा। उम्मीद करता हूं कि आगे भी हम लोग इसी तरह मिलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हम सभी पिछले 4 दिनों से खुद को न्यायालय कार्यों से अलग रखे हुए हैं।
अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि पिछले लगातार 2 वर्षों से हम लोग कोरोना से जूझ रहे हैं और वर्तमान स्थिति भी ऐसी लग रही है। फिर कहीं ना करोना वापस आ जाए। इसको लेकर हम सभी को सतर्क रहना है और दूसरों को भी सावधान करना है। अधिवक्ता सुरेश तिवारी ने भी संबोधित किया और सभी युवा अधिवक्ताओं को इस मिलन कार्यक्रम के लिए बधाई दिया।
अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को सहयोग के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह का कार्यक्रम होने से सभी को अच्छा लगता है। फिर अगली बार हम लोग एक साथ और भी अधिक संख्या में आएंगे।
मौके पर वीरेंद्र प्रसाद, रतन कुमार सिन्हा, रमेद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरी विश्वनाथन, सुभाष कटरियार, रविंद्र नाथ बोस, जुलेश प्रसाद, सुनील कुमार, गणेश तिवारी, तेज नारायण महतो, रजनीश कुमार, आनंद श्रीवास्तव, विनोद कुमार गुप्ता, प्रताप कुमार, सुनील कुमार, कुंदन कुमार, राजकुमार यादव, धर्मेन्द्र महतो, योगेश नंदन प्रसाद, मिक्की विश्वनाथन, हरेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
133 total views, 1 views today