ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला क्षत्रिय कल्याण समाज के द्वारा नव वर्ष के आगमन मौके पर पर्यटन स्थल खंडोली में वन भोज सह आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।
वनभोज सह बैठक के दौरान जिला क्षत्रिय कल्याण समाज द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गयी। उस पर विस्तार पूर्वक चर्चा भी की गयी। बैठक में आपसी विवाद सुलझाने, संगठन में नए लोगों को जोड़ने के अलावा समाज में व्यापक रूप से शिक्षा का प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया गया। इस दौरान समाज में वंचित लोगों को सहायता पहुंचाने पर भी चर्चा की गई।
बैठक के बाद समाज के प्रबुद्ध जनों ने एक साथ बैठकर सामूहिक भोजन किया। मौके पर अपूर्व सिंह, बहादुर सिंह, संजीत सिंह, पप्पू, अमरिंदर सिंह, भोला सिंह, गौतम सिंह, कन्हैया सिंह, रामानंद सिंह, नवल सिंह, अशोक सिंह, बलदेव सिंह, रविंद्र सिंह, विक्रम सिंह, सुबोध सिंह, महेश्वर सिंह, विजय सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित काफी संख्या में समाज के गणमान्य शामिल हुए।
179 total views, 2 views today