प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़( हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में मंडमो नदी तट पर एक जनवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti morcha) विष्णुगढ़ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव चौधरी द्वारा पिकनिक ( सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर साल में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जोबर पंचायत के युवा रहिवासियों ने बड़े उल्लाह के साथ वनभोज का लुत्फ उठाया। मौके पर मुख्य रूप से जोबर पंचायत के भावी मुखिया उम्मीदवार सह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम (Program) के आयोजन से लोगों के बीच आपसी दूरियां घटती हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को आपसी विवाद को भूलकर भाईचारे के साथ जीने का संकल्प लेना चाहिए। मौके पर मीडिया प्रभारी संजय पटेल, संतोष पटेल, टाइगर संतोष, कपिल देव कुमार, अभिजीत उर्फ पप्पू, गोविंद भाई, अरविंद कुमार, इंद्र देव महतो, जीतू करमाली, मोहन हांसदा, जाकिर हुसैन, दिनेश मंडल, अजय मंडल, बासुदेव साव समेत दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
392 total views, 1 views today