एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी में 24 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूम-धाम से मनाई गई।
इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बहनों से इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह, आचार्य जय गोविंद प्रमाणिक एवं नित्यानंद मिश्रा ने संयुक्त रुप से महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओ ने भी दिवंगत बाजपेयी की लिखी मेरी इक्यावन कविताएं में से कुछ कविताएं सुनाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह ने भारत रत्न वाजपेयी एवं पं. मालवीय के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर आचार्य जय गोविंद प्रामाणिक एवं नित्यानंद मिश्रा ने पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं भैया बहनों को प्रेरित किया। बहनों के मध्य सुंदर कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया। संचालन कक्षा सप्तम की बहन वीणा एवं मेघा ने किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी की उपस्थिति रही।
42 total views, 2 views today