प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले के हद में मझौली ग्राम रहिवासी एक दैनिक अखबार के प्रखंड संवाददाता विजय कुमार सिंह के इकलौते पुत्र हर्ष कुमार की 27 मई को पटना लॉ कॉलेज कैंपस में अज्ञात हमलावरों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।
हर्ष पटना विश्वविद्यालय के छात्र राजनीति में युवा छात्र नेता के रूप में उभर रहे थे। वे बीएन कॉलेज पटना के छात्र थे। इस वर्ष पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव भी लड़ने की तैयारी कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार दिवंगत हर्ष कुमार छात्र राजनीति के अलावे सामाजिक कार्य से भी जुड़े हुए थे।हर्ष लोकनायक युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे और इधर राजनीति में भी इनका संपर्क राजनेताओं से हो रहा था।
बताया जाता है कि हर्ष का आईपीएस किशोर कुणाल के पुत्र सायन कुणाल और उनकी पत्नी शांभवी चौधरी से बहुत नजदीकी रिश्ता था। वे इस वर्ष लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर लोकसभा से शांभवी के चुनाव प्रचार में भी सक्रिय रूप से भाग लिया था तथा बीते 25 मई को वैशाली लोकसभा चुनाव के दिन अपने गांव में मतदान में भाग लिया।
वर्तमान लोकसभा चुनाव उनके जीवन का अंतिम लोकसभा चुनाव रहा। आज हर्ष की हत्या की सूचना मिलने पर उनके गांव में शोक की लहर छा गई। उनकी मौत से समाज ने एक युवा नेता को खो दिया है।
479 total views, 1 views today