विश्व पर्यटन मानचित्र पर वैशाली की दस्तक

अन्तिम चरण में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-बुद्ध स्मृति स्तूप का निर्माण

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्राचीन वैशाली की धरती पर बन रहे बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-बुद्ध स्मृति स्तूप का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सीएम के निरीक्षण के दौरान वैशाली के जिला पदाधिकारी सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने इसका निरीक्षण कर जल्द निर्माण पूरा करने का निर्देश निर्माण कार्य में लगे अभियंता को दिया। ज्ञात हो कि, वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन का निर्माण दो महीने में पुरा होगा। इसके पूरा हो जाने पर यहां अधिक से अधिक पर्यटकों के आने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

निरिक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वैशाली ऐतिहासिक और पौराणिक जगह है। भगवान बुद्ध के जितने भी अस्थि कलश मिले हैं, उसमें वैशाली में मिला अस्थि कलश सबसे प्रामाणिक है।

उन्होंने कहा कि बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-बुद्ध स्मृति स्तूप के बन जाने के बाद यहां बौद्ध भिक्षु के साथ-साथ बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक भी आयेंगे। कहा कि बिहार के बोधगया और राजगीर आने वाले श्रद्धालु भी यहां आयेंगे। बताया कि बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय में महात्मा बुद्ध के जीवन से संबंधित घटनाओं और बौद्ध धर्म से जुड़े प्रसंगों को यहां दर्शाया जायेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश ने बुद्ध स्तूप के भूतल एवं प्रथम तल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने पुस्तकालय एवं ध्यान कक्ष का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप के निर्माण कार्य की प्रगति की अद्यतन जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने विजिटर सेंटर स्थित सम्मेलन कक्ष में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-बुद्ध स्मृति स्तूप परियोजना से संबंधित समीक्षा बैठक की। उक्त विधि दर्शन सम्यक दर्शन संग्रहालय 72 एकड़ भूमि में 350 करोड़ की लागत से राजस्थानी गुलाबी पत्थरों से बनाया जा रहा है, जो अगले हजारों वर्षो तक कायम रहेगा।

 221 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *