वैशाली एसपी की सोंच अपराधियों पर नकेल, कामचोर पुलिसकर्मियों को दंड

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के आरक्षी अधीक्षक (एसपी) की सोंच है कि जिले में अपराधियों पर नकेल कसते हुए कामचोर पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाये।

जानकारी के अनुसार वैशाली जिले में अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर आरक्षी अधीक्षक हरकिशोर राय लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिले में जब से उनकी पदस्थापना हुई है, जिले में अपराध नियंत्रण के लिए शराब माफिया, बालू माफिया सहित अपराधियों को पकड़ने पर इनका खास जोर रहा है। अधीनस्थ पुलिसकर्मियों की शिकायत मिलने पर या भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर इनके द्वारा कार्यवाही भी की गई है। वैशाली जिले के थानों में पदस्थापित पुलिस कर्मियों पर इनकी खास नजर रहती है।

यूं तो वैशाली जिले में उनके (एसपी राय के) आने के बाद कोई बड़ी आपराधिक घटना नहीं घटित हुई है, लेकिन अपराध कम नहीं हुआ है। आपराधिक घटना के बाद अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की सूचना बराबर मिलती रही है। जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में आरक्षी अधीक्षक स्वयं रात्रि गस्ती में निकलकर थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी और डायल 112 के पुलिसकर्मियों का जायजा ले रहे हैं। कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कामचोर पुलिस कर्मियों को दंडित भी कर रहे हैं।

बताया जाता है कि बीते 18 दिसंबर की आधी रात को आरक्षी अधीक्षक राय ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र का भ्रमण कर रात्रि गश्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारियाें की जांच की। उन्होंने इस दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए दो होमगार्ड जवान को ड्यूटी से वंचित कर दिया। वहीं डायल 112 के तीन सिपाही के विरुद्ध निंदन एवं एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई का आदेश दिया। इस दौरान डायल 112 के एक चालक तथा दो सिपाही को अलर्ट रहकर ड्यूटी करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया है।

एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा है। बताया जाता है कि गत 18 दिसंबर की देर रात 12 बजे के करीब एसपी ने वैशाली जिला के हद में चंकसिकंदर, बिदुपुर, बरांटी समेत विभिन्न थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस की चौकसी व मौजूदगी की जांच की। विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को अपराध नियंत्रण को लेकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन चालकों को रोक कर पूछताछ करने तथा रात में चुस्त-दुरुस्त एवं भ्रमणशील रह कर ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया।

आरक्षी अधीक्षक द्वारा स्वयं रात्रि गश्ती पर निकलने की वजह से पूरे जिले के पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी सतर्क हो गए हैं और आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में पुलिस रात्रि में ग्रस्त करती देखी जा रही है। साथ हीं विशेष वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। रात्रि में मोटरसाइकिल चालक और कार चालकों से पुलिस रात में आने जाने का कारण भी पूछ रही है। पुलिस के इस अभियान की वजह से रात्रि में होने वाले आपराधिक घटनाओं में कमी आई है। साथ हीं अवैध शराब के धंधेबाज और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले भी पकड़े जा रहे हैं।

 104 total views,  12 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *