गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के नए आरक्षी अधीक्षक (एसपी) हरकिशोर प्रसाद राय को जिले में आए लगभग चार माह हो गया है। इन चार माह की अवधि में एसपी द्वारा जिले में फरार अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी पर ज्यादा जोर रहा।
बताया जाता है कि तकरीबन हर माह 1000 के आसपास अपराधी वैशाली जिले में गिरफ्तार हो रहे हैं। वैसे जिले में अपराधिक घटनाओं में कोई विशेष कमी नहीं आई है, लेकिन घटना के बाद अपराध कर्मियों की धर पकड़ में तेजी देखा जा रहा है। एसपी वैशाली द्वारा 2 जुलाई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि गत जून माह में वैशाली जिले में 981 अपराधकर्मी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं, जिनमें हत्या के 11 और आर्म्स एक्ट के 56 अपराधी शामिल हैं।
बताया गया कि वैशाली जिले में अपराधियों के धरपकड़ को लेकर वाहन चेकिंग के दौरान भी कई अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं तथा मोटर वाहन के नियमों की अवहेलना मामले में वैशाली पुलिस द्वारा 25 लाख 84 हजार रुपया जुर्माना के तौर पर वसूले गए हैं।
बताया गया कि गत माह जून में पुलिस द्वारा मादक पदार्थ यथा गांजा 11 किलोग्राम, अफीम 7 किलो पुरिया सहित अवैध देशी और विदेशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने 20 मोबाइल सहित 92 हजार 5 सौ रुपए सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।
141 total views, 1 views today