पुलिस छापेमारी में बुलेट प्रूफ जैकेट सहित अवैध हथियार बरामद
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में राघोपुर दियारा क्षेत्र गंगा नदी से चारों ओर से घिरा है। उक्त दियारा क्षेत्र बिहार की राजधानी पटना शहर और मोकामा के नजदीक है।
जानकारी के अनुसार राघोपुर दियारा क्षेत्र में पुलिस को आवागमन में काफी कठिनाई होती है। जिस वजह से राघोपुर का क्षेत्र अपराधियों और तस्करों के लिए स्वर्ग कहा जाता है। राघोपुर क्षेत्र के नदी किनारे क्षेत्र में अवैध शराब की भट्ठी के कारण इस पर लगाम कसने में वैशाली पुलिस को आए दिन कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
बताया जाता है कि वैशाली के वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली कि राघोपुर दियारा क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने का फैक्ट्री संचालित है, जहां बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाये जा रहे है। उक्त सूचना के बाद बिहार एसटीएफ एवं वैशाली जिले की पुलिस ने 23 जून को राघोपुर दियारा इलाके में बड़ी कार्रवाई की है।
वैशाली एसपी हर किशोर राय के नेतृत्व में टीम ने रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में एक मिनी गन फैक्ट्री का पता लगाया और अपराधियों की धर-पकड़ करने के लिए छपामारी की। पुलिस ने यहां से लेथ और ड्रिल मशीन के साथ बड़ी संख्या में देशी कट्टा का बैरल भी बरामद किया है। मिनी गन फैक्ट्री के संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं दियारा इलाके के ही जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में चार हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से देसी पिस्टल और एक बुलेट प्रूफ जैकेट की बरामदगी की गई है।
310 total views, 1 views today