गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। जैसा हर बार होता है कि वैशाली जिले का पुलिस प्रशासन (Police Administration) जब कोई बड़ी घटना होती है आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर खूब एक्टिव होती है। संदिग्ध अपराधियों की धर पकड़ कर जेल भेजती है। कुछ दिन बाद पुन: अपने पुराने ढर्रे पर चलती है।
बीते दिनों वैशाली जिले के तीन अलग अलग स्थानों में जहरीली शराब पीने से 5 युवकों की संदिग्ध मौत की घटना के बाद अबैध शराब के धंधेबाजो के खिलाफ पूरे वैशाली पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है। बीते 6 अगस्त की रात भर चला सम्पूर्ण जिला में रेड।
50 से अधिक संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया। देशी, विदेशी शराब बरामद हुआ,जो लगातार 7 अगस्त को भी जारी है। तारी खाना से लेकर गांव में चलने वाले हर छोटी बड़ी किराना और पान के दुकान में छापामारी कर तलाश रही है शराब और शराबियों को। सड़क मार्ग से गुजर रहे लोगों को मुह में ब्रेथानालिजर घुसा कर की जा रही है शराबियों की खोज।
कल के रोज मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने वैशाली जिला के हद में लालगंज थाना के रेपुरा गांव से एक मकान में रखे 285 लीटर डुप्लीकेट अंग्रेजी शराब को बरामद किया। लालगंज थाना की पुलिस द्वारा 15 शराबियों को गिरफ्तार करने की सूचना है।
212 total views, 1 views today