नगदी सहित छह आरोपी धराये
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में लालगंज तिनपुलबा चौक स्थित एक्सिस बैंक से बीते एक अगस्त को हुई करीब एक करोड़ रुपया लूट मामले का पुलिस द्वारा उदभेदन का दावा किया जा रहा है। यह मामला वैशाली पुलिस के लिये सरदर्द बन गया था।
उक्त बड़ी लूट कांड के बाद लालगंज पुलिस ने थाने में अज्ञात के खिलाफ कांड क्रमांक-270/23 दर्ज कर सीसीटीवी में आये संदिग्ध लुटेरों की तस्वीर जारी कर हवा में हाथ पांव चलती रही। जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को सफलता नही मिलती देख वैशाली के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस कांड के अनुसंधान के लिये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष कार्य दल का गठन किया गया।
विशेष कार्य दल ने जिले के बाहर के अपराधियों पर नजर रखना शुरू किया। इसके बाद वैशाली पुलिस को पहली सफलता मिली। पुलिस ने एक्सिस बैंक लूटकांड में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटी गई राशि मे से 14 लाख 42 हजार 900 रुपए बरामद किया गया। घटना में प्रयोग किया गया एक अपाची बाइक भी बरामद किया गया। वहीं लूट के पैसा से 1 सोने का चैन (12 ग्राम का) खरीदा गया को भी पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में मोतिहारी निवासी दीना प्रसाद के पुत्र वीरू कुमार, मुजफ्फरपुर निवासी रामबाबू सिंह का पुत्र शशि कुमार सिंह, मोतिहारी निवासी राजेंद्र साह का पुत्र रंजन जयसवाल, स्व. रामेश्वर प्रसाद का पुत्र दीना प्रसाद, मेघनाथ पासवान का पुत्र इंद्रजीत कुमार तथा बच्चा मियां का पुत्र हिफाजत आलम शामिल है। पुलिस गिरफ्त में आये उपरोक्त अपराधियो के खिलाफ कई थानों में लूट के मामले दर्ज है।
उक्त घटना की विस्तृत जानकारी आरक्षी अधीक्षक ने 31 अगस्त को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस को देते हुए बताया कि लूटी गई पूरी रकम की बरामदगी औऱ शेष लुटेरों की गिरफ्तारी जल्द होने की उम्मीद है। आरक्षी अधीक्षक ने एसडीपीओ ओमप्रकाश और उनकी पूरी टीम को इस सफलता के लिये साधुवाद दिया।
292 total views, 1 views today