गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में लालगंज बाजार में मुकेश साह की हत्या के 19 दिन बाद भी वैशाली पुलिस अबतक हत्यारो को पकड़ने में विफल रही है।
ज्ञात हो कि बीते माह 27 जनवरी की शाम दो बाइक सवार चार बदमाशों ने लालगंज बाजार में खुलेयाम लालगंज के बड़े व्यवसायी लोक जनशक्ति (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष सह लालगंज के पूर्व विधायक राजकुमार साह और वर्तमान लालगंज नगर परिषद अध्यक्ष कंचन साह के भाई मुकेश साह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
घटना के समय अपराधियों ने मुकेश साह को निशाना बना कर एक दर्जन से अधिक गोली चलाई और इस इत्मीनान के बाद कि मुकेश साह का जिंदा बचना मुस्किल है, चारो अपराधी आराम से गोली चलाते हुए फरार हो गए।
बताया जाता है कि उक्त घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों ने घायल मुकेश साह को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लालगंज थाने की पुलिस के अलावा जिले के बड़े पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे और लालगंज थाना में चार अज्ञात अपराधियों पर हत्या और आर्म्स एक्ट में कांड क्रमांक 21/24 दर्ज किया गया। उक्त घटना के 19 दिन बीत जाने के बाद भी वैशाली पुलिस हत्यारो का सुराग नहीं लगा सकी है।
इस जघन्य हत्या के विरोध में व्यवसायी और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घटना के बाद लालगंज बाजार में धरना प्रदर्शन किया था। सभी राजनैतिक दलों के नेता मृत मुकेश साह के परिजनों से मिलकर सांत्वना देने की रस्म अदायगी भी किया।
लालगंज के भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान, हाजीपुर नगर परिषद के अध्यक्ष संगीता कुमारी के आलवे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भी काफी संख्या में मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे।
उक्त जघन्य हत्या के हत्यारो का पता लगाने के लिए वैशाली पुलिस द्वारा घटना के वक्त प्राप्त सीसीटीवी के आधार पर कुछ संदिग्ध का फोटो जारी किया गया है। वैशाली पुलिस द्वारा अपराधियों के सम्बन्ध में सूचना देने वालो को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। ऐसा लगता है कि उक्त मामले में अभी तक वैशाली पुलिस हवा में ही हांथ पांव मार रही है।
199 total views, 1 views today