वैशाली पुलिस ने दो हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली पुलिस ने बीते 15 जनवरी को हुई एक हत्या मामले का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने उक्त मामले में दो हत्यारोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

इस संबंध में वैशाली के आरक्षी अधीक्षक रवि रंजन कुमार द्वारा 18 जनवरी को बताया गया कि जिला के हद में पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा पोखरा गांव के एक युवक की हत्या कर शव को मालपुर गांव के बगीचे में पेड़ से लटका दिए जाने के मामले में दो हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक संतोष कुमार बगल के गांव पोखरा के शौकत अली के घर गाय का दुध निकालने जाता था। मृतक शादीशुदा तथा दो बच्चे का पिता भी था। पुलिस के अनुसार संतोष शौकत की नाबालिक पुत्री को भागकर दिल्ली ले गया, जिसके संबंध में नाबालिग के पिता ने एक जनवरी को थाने में शादी की नीयत से अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में युवक संतोष, उसके पिता सत्यनारायण चौधरी, मां एवं दो भाइयों को नामजद किया गया था।

कुछ दिन पहले पुलिस ने गांव के निकट चौक से नाबालिग को बरामद कर लिया। उसका न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करा स्वजन को सौंप दिया गया। पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। इसी बीच बीते 15 जनवरी को उसका शव पेड़ से लटका मिला। शव मिलने की सूचना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व स्वजन ने 15 जनवरी की सुबह में मालपुर गांव के पास शव रख कर महुआ-ताजपुर रोड को जाम कर दिया। आक्रोशित रहिवासी आरोपित एसआई हसन सरदार को मौके पर बुलाने एवं आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

बताया जाता है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए
पातेपुर, बलिगांव, तिसीऔता और हरलोचपुर थाने की पुलिस के साथ जंदाहा इंस्पेक्टर अभय सिंह, बीडीओ मनोज कुमार राय, सीओ मुन्ना प्रसाद आदि मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय बुद्धिजीवियों के सहयोग से आक्रोशित ग्रामीण रहिवासियों को समझा-बुझाकर छह घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराकर यातायात चालू कराया।

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया। मृतक के पिता ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है, जिसमें प्रेम-प्रसंग की बात स्वीकार की है तथा नाबालिग के पिता समेत अन्य स्वजन पर हत्या का आरोप लगाया है।
चूकि मामला दो समुदाय के बीच का था।

इसलिए पुलिस फूंक फूंककर कदम आगे बढ़ा रही थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने बताया कि युवक 24 वर्षीय संतोष कुमार पहले से विवाहित एवं दो बच्चों का पिता था। वह मुस्लिम समुदाय की नाबालिग लड़की के घर गाय दुहने जाता था। इसी क्रम में बीते वर्ष 17 दिसंबर को नाबालिग के साथ भाग निकला। उक्त मामले में पुलिस ने संतोष की हत्या के आरोप में दो हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 286 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *