तीन देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस व एक स्कार्पियो जब्त
प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान के तहत नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस एवं एक झारखंड नम्बर का स्कार्पियो भी जब्त किया।
वैशाली एसपी रविरंजन कुमार के निर्देश पर जिला में चलाये गए विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वैशाली पुलिस को मिली यह बड़ी सफलता गंगा ब्रिज, महुआ तथा बिदुपुर थाना क्षेत्र में मिली। सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने 18 अप्रैल को अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन कर उपरोक्त जानकारी दी।
एसडीपीओ ने बताया कि बिदुपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दाऊद नगर में कुछ अपराधकर्मी किसी मुखिया के घर डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं। उक्त सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई की टीम और विदुपुर थानाध्यक्ष एव पुलिस पदाधिकारीयों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधीयों में मो. साहिल, मो. सद्दाम, मो. सद्दाम हुसैन शामिल है। एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि गंगा ब्रिज पुलिस ने बकरी चोर गिरोह के 5 सदस्य को भी गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बिहार की राजधानी पटना के सचिवालय थाना इलाके के चितकोहरा के रहने वाले है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के पास से लोहा का कटर, लाल तथा काला सेलो टेप के साथ लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पटना से हाजीपुर की ओर से झारखंड नंबर की एक व्हाइट कलर का स्कार्पियो पटना से हाजीपुर की ओर किसी अपराध को अंजाम देने के लिए आ रही हैं।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तेरसिया मोड़ के पास वाहन जांच करने के दौरान घेराबंदी कर उसमें सवार पांच अपराधियों को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
सभी पटना जिला के रहनेवाले है। गिरफ्तार अपराधियो में मो. मोकिम, पे.-मो. मोईन, सा.-जानपुर, थाना-सिगोड़ी, जिला-पटना, पता- उमरिया, थाना-गर्दनीबाग, आदि।
राजा नट, पे.-स्व. मुखिया नट, सा.-चितकोहरा, थाना-सचिवालय, बादल नट, पे.-कुन्दन नट, सा.-चितकोहरा, थाना-सचिवालय, संतोष नट, पिता-योगेन्द्र नट, सा. +थाना-खुसरूपुर, बुटन नट, पिता-पन्तु नट, सा.-चितकोहरा, थाना-सचिवालय के रहनेवाले हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
256 total views, 1 views today