माले ने दी श्रद्धांजलि, की मुआवजे की मांग
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में पातेपुर स्थित राजधानी चौक के बालूमंडी के समीप 25 नवंबर को तेज गति से गुजर रही वाहन से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।
मृतक की पहचान वैशाली के हद में रजौली निवासी पत्रकार मोहम्मद सरफराज के रूप में की गयी है। इस दर्दनाक हादसा की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद परिजन के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिय समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।
इस अवसर पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस हृदयविदारक घटना पर शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। साथ हीं मृतक के परिजनों को 5 लाख रूपये मुआवजा देने समेत बढ़ते सड़क हादसा पर रोक लगाने की मांग की है।
139 total views, 1 views today