गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में होनेवाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत के ऊपर ले जाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा खास रूप से प्रयासरत है।
इसी क्रम में बीते 28 अप्रैल को वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मीणा और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय वैशाली जिला के हद में जंदाहा, पातेपुर, महुआ और चेहराकलां प्रखंड में समीक्षा बैठक की।उक्त बैठक में डीएम मीणा ने कहा कि वैशाली जिले में छह और सात मई को सभी मतदान केंद्रों पर महा चुनाव पाठशाला लगेगी।
उस दिन सभी मतदाताओं को उनके मतदान केंद्रों पर बुलाकर उन्हें वोट के प्रति जागरूक करने का निर्देश उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी व कर्मियों को दिया। साथ ही कहा कि मतदाताओं को यह भी जानकारी दी जाए कि इस बार मतदान केंद्रों पर पानी, ओआरएस घोल, धूप से बचने के लिए शेड तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ को अपने साथ टैग किये गये कर्मी के साथ प्रत्येक वोटर को वोटर पर्ची समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मी एकीकृत प्रयास कर इस बार वैशाली जिला में मतदान प्रतिशत को 70 प्रतिशत से ऊपर ले जाएं, तभी माना जाएगा कि उनके द्वारा सार्थक प्रयास किया किया गया है।
विदित हो कि, गत दो माह से जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रमो में जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं भी भाग लेते आए हैं।
162 total views, 2 views today