गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। राज्य स्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड 2024 के अंतर्गत 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किए जाने हेतु सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के लिए वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा का चयन किया गया है। बिहार की राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में उन्हें 25 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।
राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अवार्ड के लिए निर्धारित मानकों यथा निर्वाचन संचालन, मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी एवं नवाचार संबंधी सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी, वैशाली का चयन किया गया है।
जिला पदाधिकारी मीणा ने वैशाली जिला में वोटर की जागरूकता और उनकी चुनाव में सहभागिता के लिए अनवरत एवं अथक प्रयास किया। जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिलाधिकारी ने स्वीप के लिए एक कैलेंडर बनाया।
इसमें जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता, पंचायत रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों को भी सक्रिय रूप से जोड़ा गया था। जिससे पूरे जिला में स्वीप गतिविधियों की बाढ़ आ गई। कहीं रंगोली, कहीं वॉल पेंटिंग, कहीं दौड़ प्रतियोगिता, कहीं सेल्फी प्वाइंट्स।
इसका नतीजा यह हुआ कि वैशाली का वोटर टर्न अप जो वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में 55.22 प्रतिशत था, वह वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव में बढ़कर 58.46 प्रतिशत हो गया। जिला पदाधिकारी मीणा ने कहा कि गणतंत्र की धरती पर काम करते हुए कोई अवार्ड मिलना उनके लिए सुखद अनुभव है। उन्होंने इसके लिए पूरी टीम को बधाई दी है।
152 total views, 19 views today