गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ की जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित जिला कार्यालय परिसर में 4 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में पुरे जिले से पूर्व सैनिक शामिल हुए।
इस अवसर पर सन 1971 में भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा पूर्वी पाकिस्तान पर विजय और बंगलादेश का नए राष्ट्र के रूप में उदय की वर्षी पर जिले के लालगंज में भारतीय सेना के पराक्रम दिवश के रूप में आगामी 18 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम की तैयाई को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामनरेश सिंह तथा संचालन महासचिव सुमन कुमार ने किया।
बैठक में सर्वप्रथम नए सदस्यों का स्वागत किया गया तथा संघ में उनको सदस्यता दिलाई गई। बैठक में सचिव राजा कुंवर ने 1971 के विजय दिवस समारोह की तैयारियों का प्रतिवेदन पेश किया।
बैठक में प्रस्ताव पारित कर राजा कुंवर को संगठन सचिव तथा शिवनाथ शर्मा को जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया। बैठक में जिला के पूर्व सैनिकों से आह्वान किया गया कि वह तन मन धन से सहयोग कर 18 दिसंबर को वैशाली जिला के हद में लालगंज में आयोजित होने वाले 1971 विजय दिवस समारोह को सफल बनाने पर बल दिया गया। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन चंद्र भूषण शर्मा ने किया।
उक्त बैठक में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख पूर्व सैनिको में रामजतन पासवान, जेपीएन सिंह, नाथू रजक, पलटन राय, शिव शंकर पंडित, सुरेंद्र रजक, सनोज कुमार, सतगुरु शरण, संतोष शुक्ला, आदि.
विमल यादव, मनोहर शाह, आरपी यादव, मुकेश कुमार, रामबाबू शर्मा, अमरेंद्र कुमार, लक्ष्मण राजक, एसपी यादव, मुन्ना कुमार, सर्वेश कुमार, अनिल कुमार यादव, उमाशंकर प्रसाद सिंह, राजीव कुमार आदि शामिल थे।
214 total views, 1 views today