गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। प्रधानमंत्री (Prime minister) की स्वच्छता अभियान मिशन को पलीता लगाता हुआ वैशाली जिला समाहरणालय परिषर। जहाँ भवन निर्माण विभाग ने जिला योजना कार्यालय भवन के लिये भव्य भवन बना दिया, लेकिन सौचालय के लिये एक अदद टँकी नही बनवा सका।
जिसका परिणाम यह है कि योजना कार्यालय और जिला सांख्यकी कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी जब बाथ रूम का उपयोग करते हैं तब बाथरूम का पानी और मैला खुले में गिरता है। जिससे इस भवन के आस पास कचहरी परिसर में बैठने वाले अधिवक्ताओं और आम जन को बदबु का सामना करना पड़ता है।
उपरोक्त सम्बन्ध में जिले के अधिवक्ताओं ने जिला पदाधिकारी वैशाली को आवेदन भी दिया। अधिवक्ताओं ने जिला योजना पदाधिकारी और जिला सांख्ययिकी पदाधिकारी से भी मिलकर उपरोक्त तथ्य की जानकारी दी, लेकिन 2 वर्ष से अधिक समय गुजरने के बाद भी इस समस्या का समाधान नही हुआ।
पदाधिकारियों ने एक बार उक्त मैला को मिट्टी से ढकवा दिया। इस संबंध में सांख्यकी पदाधिकारी का कहना है कि उनके बाथरूम का शौच समाहरणालय परिसर में गिरता है। सरकार भवन के साथ सौचालय का टँकी नही बनवाया तो इसमें उनका दोष क्या है। कर्मचारी बाथरूम का उपयोग करेगा ही। जिसको दुर्गंध लगे तो अलग हट जाय।
629 total views, 1 views today