सोहराय पर्व के कारण शिविर में नही जुटी भीड़
अजीत जयसवाल/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते दिनों आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के मात्र 7 बच्चों को ही रोग निरोधी नौ किस्म के टीके लगाए गये। शिविर में दो गर्भवती महिलाओं को भी जांच कर टीके लगाए गये। बच्चों को लगाए गये वैक्सिन में बीसीजी, ओपीवी, पेंटा, रोटा, आईपीवी, एमआर जेई, डीपीटी, डीटी रोग निरोधक टीका शामिल था।
आयोजित शिविर में स्वस्थ्य केंद्र की एएनएम प्रतिभा ने बच्चों व महिलाओं को टीके लगाए। उन्होंने बताया कि आदिवासियों का खास त्योहार सोहराय के चलते शिविर में नही जुटी भीड़। जिसके कारण बहुत कम बच्चों का टीकाकरण हो सका।
372 total views, 1 views today