प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार सीएचसी के चलकरी दक्षिणी पंचायत के अधीनस्थ स्वास्थ्य उपकेंद्र झुंझको में 18 जनवरी को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल दस बच्चों का टीकाकरण किया गया।
जानकारी के अनुसार चलकरी दक्षिणी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र सलगाबारी में आयोजित टीकाकरण शिविर में 10 छोटे बच्चों को टीका लगाया गया। टीकाकरण एएनएम धानलुसी एवं रजनी हेंब्रम द्वारा किया गया। दोनों एएनएम ने बताया कि आज ग्राम टुंगरी पूजा के कारण कम माताएं बच्चो को केंद्र में ला पाई है। मौके पर मुहल्ले की कई माताएं उपस्थित थी।
45 total views, 1 views today