प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) में 10 फरवरी को शिशु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिशु टीकाकरण शिविर में जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के 45 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
जानकारी के अनुसार इन्हें एएनएम प्रतिभा कुमारी (ANM Pratibha Kumari) द्वारा आठ प्रकार के टीके बड़ी बारीकी से लगाया गया। इस अवसर पर अंगवाली के विभिन्न मुहल्ले की माताएं अपने अपने शिशु को गोद में लेकर कतारबद्ध खड़े रहे। जिनके बच्चों को क्रमवार टीके लगाए गये।
यहां पर कोवीड-19 के घोषित सारे नियमों का पालन किया गया। मौके पर पेटरवार सीएचसी (CHC) की टीम ने शिविर का निरीक्षण किया। एएनएम प्रतिभा कुमारी को सहिया उषा देवी, किरण देवी आदि ने सहयोग किया।
435 total views, 1 views today