प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र (Health sub center) में 17 फरवरी को आयोजित आउटडोर शिविर में लेव तकनीकी से पांच गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
साथ ही जन्म से लेकर पांच साल तक के बारह बच्चों को टीडी, बीसीजी, पेंटा, एमआर-1, एमआर-11, डीपीटी, बूस्टर1 एवं 2, जेपीवी, जेई, पीसीवी, रोटा1 एवं 2 आदि टीके लगाए गये।
स्वास्थ्य शिविर (Health camp) में कोविड गाईडलाइन का पालन करते हुए एएनएम प्रतिभा कुमारी, सीएचओ शीला कुमारी, सहिया किरण देवी, सुमित्रा देवी आदि सक्रिय रहीं।
250 total views, 1 views today